पुस्तक का उद्देश्य|
यह पुस्तक लिखने का मुख्य उद्देश्य है जो विद्यार्थी अकाउंट का काम सीखना चाहते है और उनके आस-पास कोई अकाउंट का कार्य सिखाने का केंद्र नहीं है
| उनके लिए यह पुस्तक बहुत उपयोगी है| क्योंकि यह पुस्तक Ist addition है इसमें व्यापार के खाते प्रारंभ से लिखना बताया गया है|
इस पुस्तक में Tally Software से account बनाना सिखाया गया| क्योंकि व्यापारी ज्यादा Tally Software पर ही account बनवाते हैं|
पुस्तक के Ist addition में व्यापार में प्रतिदिन होने वाले सभी लेखे को बहुत सरल भाषा में बताया गया|
यह पुस्तक अनुभव के आधार पर लिखी गई है|
आशा करते हैं कि इस पुस्तक के द्वारा विद्यार्थी को अकाउंट का कार्य सीखने में मदद मिलेगी |
Accountant Cooching नाम से यह पुस्तक वास्तव Accountant का basic ज्ञान देने में समर्थ है।
इस पुस्तक में दो व्यापारी factory लगाने के लिए भूमि खरीदते है, उस भूमि पर factory की बिल्डिंग बनाते है और साथ – साथ ही factory के लिए मशीनें भी खरीदते हैं|
इस प्रक्रिया को वाउचर के माध्यम से पुस्तक के द्वारा Tally पर सिखाया जाता है|
पुस्तक में प्रत्येक प्रकार के लेखे को जैसे खरीद, बिक्री, बैंक से रकम निकालना, खर्चे के लेखे करना व प्रत्येक account का सही स्थान (Group) देना भी सरल भाषा से सिखाया गया है।
विशेषताएं
पुस्तक को और भी सरल बनाने के लिये इसमें जो लेखे किये गए उनके साथ ही उसका निवारण दिया गया है। जिसे मार्गदर्शन के नाम से लिखा गया है।
पुस्तक में महत्वपूर्ण तथ्य है –
- पुस्तक के माध्यम से Tally ERP 9.0 का ज्ञान ।
- व्यापार के प्रतिदिन लेन-देन व खर्चो को Telly 9.0 में Voucher के द्वारा Entry करना |
- खरीद के बिल व बिक्री के बिल की Entry करना |
- अप्रैल से जून तक Enty ठीक है या नहीं उसके लिये प्रत्येक 3 माह बाद Pofit and Loss और Balance Sheet से मिलान कराना |
- प्रत्येक लेखे के साथ एक Serial Number दिया गया
- Entry का Serial Number बताकर उसके समाधान की वयवस्था कराना |
पुस्तक के द्वारा account का कार्य सीखते समय कभी-कभी इस प्रकार का लेखा (Entry) आ जाती है जो ठीक से स्पष्ट नहीं होती|
उसके लिये पुस्तक के पेज No. 2 पर whatsapp no. है उस पर Entry (लेखे ) का नम्बर डाल कर उसकी जानकारी ले सकते हो |पुस्तक के द्वारा Account का काम सीखने की पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया।
पुस्तक को Online भी ले सकते है उसके लिये Rs.- 405/- with packing charge and free shipping charges सहित Online Deposit करके मंगा सकते है |
संपर्क
Accountant Coaching
Balaji Road, Near Kukra Mandi,
Muzaffarnagar-251001
Email: acc.coachingofficial@gmail.com
Mob: 9760867547, 8791404974
